Wednesday, 6 November 2013

Poem by Dr. Kumar Vishwas

"बस्ती-बस्ती घोर उदासी पर्वत-पर्वत खालीपन, 
मन हीरा बेमोल लुट गया, घिस-घिस रीता तन चन्दन,
इस धरती से उस अम्बर तक, दो ही चीज गज़ब की है, 
एक तो तेरा भोलापन है, एक मेरा दीवानापन...!!!



Original Post : https://www.facebook.com/KumarVishwas

No comments:

Post a Comment