मैं जिसे मुद्दत में कहता था, वो पल की बात थी
आप को भी याद होगा आज कल की बात थी
आप के आँसू से जाना पक्ष और प्रतिपक्ष मैं
आप की मुस्कान तो बस एक दल की बात थी
रोज़ मेला जोड़ते थे वो समस्या के लिए
और उनकी जेब में ही बंद हल की बात थी
उस सभा में सभ्यता के नाम पर जो मौन था
बस, उसी के कथ्य में मौजूद तल की बात थी
मैं मरुस्थल था अगर तो सिर्फ दुनिया के लिए
आप की खातिर तो मेरे दिल में जल की बात थी
नीतियाँ झूठी हुईं और शास्त्र भी घबरा गए
झोंपड़ी के सामने जब भी महल की बात थी
Original Post : https://www.facebook.com/KumarVishwasआप को भी याद होगा आज कल की बात थी
आप के आँसू से जाना पक्ष और प्रतिपक्ष मैं
आप की मुस्कान तो बस एक दल की बात थी
रोज़ मेला जोड़ते थे वो समस्या के लिए
और उनकी जेब में ही बंद हल की बात थी
उस सभा में सभ्यता के नाम पर जो मौन था
बस, उसी के कथ्य में मौजूद तल की बात थी
मैं मरुस्थल था अगर तो सिर्फ दुनिया के लिए
आप की खातिर तो मेरे दिल में जल की बात थी
नीतियाँ झूठी हुईं और शास्त्र भी घबरा गए
झोंपड़ी के सामने जब भी महल की बात थी
No comments:
Post a Comment