Thursday, 14 November 2013

From Dr. Kumar Vishwas's Facebook Page

आज 14 Nov बालदिवस है ! भारत और अमेरिका में यही फर्क है कि वहाँ के नेताओं के बच्चों के बारे में उन नेताओं के चुनाव जीतने के बाद दिए गए "आभार-भाषण" से पता चलता है जबकि हमारे यहाँ उनके बारे में कोर्ट के आदेश से हुए "डी.एन.ए. टेस्ट" से पता चलता है ! बकौल राजेश रेड्डी..
"यहाँ हर शख्स, हर पल हादसा होने से डरता है ,
खिलौना है जो मिटटी का फ़ना होने से डरता है ,
मेरे दिल के किसी कोने में, एक मासूम सा बच्चा ,
बड़ों की देख कर दुनिया, बड़ा होने से डरता है.......!



Original Post : https://www.facebook.com/KumarVishwas

No comments:

Post a Comment