Tuesday, 12 November 2013

Dr. Kumar Vishwas Political views

हर आपदा के समय दिल खोल कर मातृभूमि के परित्राण के लिए दान देने वाले, रोज़गार के लिए सागर पार गए ,भारत के बेटों ने इस बार "भ्रष्टाचार-मुक्त" भारत की लड़ाई में अगर कुछ दान दे दिया तॊ पूर्व हैड-कांस्टेबल वर्त्तमान गृह-मंत्री को राष्ट्रीय-खतरा दीखने लगा ! 64000 लोगों द्वारा कुल 19 करोड़,जिसमे कुल ५ करोड़ ४२०० से अधिक भारतीय पासपोर्ट धारक अप्रवासी साथियों का है, के हिसाब को वैबसाइट पर न देखने वाले मीडिया में आ कर चिल्ला रहे हैं ,आसन्न हार को सामने देख कर ! खुली चुनौती सरकार को कि 48 घंटे में जाँच कराये अपनी सारी एजेंसिस लगा कर ! पर ज़रा अपनी पार्टी के 2500 करोड़ और बीजेपी के 1500 करोड़ में जो 83% से ज्यादा अज्ञात दानदाताओं से मिले हैं उनके नाम भी तो देश को बताओ ! जब SC बार बार कह रहा है तॊ क्यूँ RTI से बाहर हो सारे दल ? आईने को दोष मत दो हुकमरानो , धूल तुम्हारे चेहरे पर है ,उसे साफ़ करो पहले !
"लहर की प्यास पर पहरे बिठाये जाते हैं,
समन्दरों की तलाशी कोई नहीं लेता ?"






Original Post : https://www.facebook.com/KumarVishwas

No comments:

Post a Comment